इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही संस्कृति और परंपरा को कायम रखते हुए, शहर में स्थित 3 मुक्तिधामो मैं रु 1 करोड़ 51 लाख की लागत से 4 यूनिट गैस शवदाह गृह स्थापित करने हेतु निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं। जिसके तहत रीजनल पार्क मुक्तिधाम में 2 यूनिट, रामबाग मुक्तिधाम में 1 यूनिट तथा तिलक नगर मुक्तिधाम में 1 यूनिट गैस शवदाह गृह हेतु क्रेमेशन फरमेश लगाने का कार्य किया जावेगा। विदित हो कि इसके पूर्व पंचकुइया मुक्तिधाम में एक अतिरिक्त गैस क्रीमेशन फर्नेश लगाने का कार्य प्रचलित है।
अप्पर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर ने बताया कि आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में शहर के 3 मुक्तिधामो मैं 4 यूनिट गैस शवदाह गृह स्थापित करने के टेंडर जारी किए गए हैं, उन्होंने बताया कि भारतीय परंपरा के अनुसार मृत शरीर का अग्नि संस्कार करने के लिए लगभग 200 से 300 किलो लकड़ी का उपयोग किया जाता है।
![इंदौर के मुक्तिधामों में 1.51 करोड़ की लागत से बनेंगे 4 गैस शवदाह गृह 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/05/indore-1-2.jpg)
इस परंपरा एवं मनुष्य की भावनाओं को कायम रखते हुए और पर्यावरण को हानि न पहुंचे इस हेतु अंतिम संस्कार करने की अत्याधुनिक तकनीकी यानी विद्युत, डीजल, गैस क्रीमेशन फर्नेश का उपयोग किया जाता है। इसमें से सामान्य तौर पर बिजली पर चलने वाली फर्नेस बहुत ही महंगी होती है, इसी कारण इलेक्ट्रिक फर्नेस में सामान्य बदलाव करके इंदौर में पूर्व से ही रामबाग, पंचकूईया और जूनी इंदौर मुक्तिधाम में गैस आधारित क्रीमेशन फर्नेश कार्यरत है।