9 अप्रैल को होगा आईआईएम इंदौर का 23वां वार्षिक दीक्षांत समारोह

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 6, 2022

इंदौर। भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) 09 अप्रैल, 2022 को अपना 23वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। संदीप बख्शी, एमडी और सीईओ, आईसीआईसीआई बैंक, दीक्षांत भाषण देंगे। इस बार दीक्षांत समारोह के दौरान 747 प्रतिभागियों को डिग्री दी जाएगी। ये प्रतिभागी सात प्रमुख कार्यक्रमों से हैं – प्रबंधन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी), मानव संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपीएचआरएम), प्रबंधन में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (आईपीएम), प्रबंधन में कार्यकारी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (ईपीजीपी), कार्यकारी/एग्जीक्यूटिव के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपीएमएक्स), फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईएफपीएम)। पूर्व दीक्षांत समारोह 08 अप्रैल, 2022 को संस्थान में आयोजित किया जाएगा।


‘हम 08-09 अप्रैल, 2022 को अपना 23वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित कर प्रसन्न हैं। हम दो साल के अंतराल के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। हम अपने प्रतिभागियों और हमारे समुदाय के सभी लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। आईआईएम इंदौर 2020 में लॉकडाउन की घोषणा के बाद दीक्षांत समारोह रद्द करने वाला पहला आईआईएम था। पिछले साल, हमने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 और 2020-21 दोनों के स्नातक बैचों के लिए एक वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित किया था’ –आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो.हिमाँशु राय ने कहा। उन्होंने कहा कि मैं इस आगामी अवसर पर सभी स्नातक प्रतिभागियों को बधाई देने के लिए उत्सुक हूं।

स्नातक प्रतिभागियों का सारांश:

S.No.Programme/ पाठ्यक्रमMale FemaleTotal
1.PGP263181444
2.PGPHRM171431
3.IPM6339102
4.EPGP54256
5.PGPMX651277
6.FPM060713
7.EFPM060107
8.IPM BA Degree Graduates120517

 

पूर्व दीक्षांत समारोह में उद्योग प्रायोजित छात्रवृत्ति और एनबीएफए पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।