MP

Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या अस्पताल संचालक पर हुई FIR, प्रशासन ने की कार्रवाई

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 12, 2024

इंदौर शहर से चौकाने वाली खबर सामने आई है। प्रशासन द्वारा इंदौर के देवी अहिल्या हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल के मरीज़ों से यह शिकायतें मिल रहीं थी कि इस अस्पताल में बीएचएमएस, बीईएमएस, बीडीएस श्रेणी के डॉक्टर खुद को एक्सपर्ट्स बताकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे थे।

‘फर्जी डाक्टर मरीज़ों का इलाज कर रहे’

प्रशासन के द्वारा जांच में भी पता चला कि यहां पर फर्जी डाक्टर मरीज़ों का इलाज कर रहे थे। इंदौर के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद हॉस्पिटल के संचालकों, प्रबंधकों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। बता दें कि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर व एसडीएम प्रियंका चौरसिया की टीम ने एक मार्च को इस फर्जी अस्पताल की जांच की थी।

‘यहां बिना पंजीयन के पैथोलॉजी भी’
Indore News: इंदौर के देवी अहिल्या अस्पताल संचालक पर हुई FIR, प्रशासन ने की कार्रवाई

एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर व एसडीएम प्रियंका चौरसिया की टीम की जांच में इस अस्पताल पर कई कई गंभीर लापरवाही मिली हैं। जांच में यह पता चला है कि देवी अहिल्या संस्था का पंजीयन भी नहीं है। इसके साथ यहां बिना पंजीयन के पैथोलॉजी भी इस्तेमाल की जा रही थी। जाँच पूर्ण होने के साथ-साथ मरीजों की शिफ्टिंग भी की गई।