Indore News: बुजुर्गों के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल का प्रदर्शन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 2, 2021

इंदौर ~ शहर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भँवर शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले दिनों इंदौर नगर निगम  के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गरीब असहाय व बेसहारा बुजुर्गों  को भारी शीत लहर में अमानवीय तरीके से कचरा समझकर शिप्रा के जंगलों में फेकने का जो शर्मशार कर देने वाला कृत्य किया गया था,यह एक ऐसा कृत्य था जो इंदौर नगर निगम एवं भाजपा सरकार की इन्शानियत की।संवेदनशीलता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि वैसे तोह बुजुर्गों का अपमान करना भाजपा की संस्कृति का एक हिस्सा है। पहले भी भाजपा सरकार में नगर निगम द्वारा इन्शानियत पर कई तरह का धब्बा लगा चुकी है,लेकिन पिछले दिनों अमानवीयता की हद करते हुवे,गरीब,बेसहारा बुजुर्गों को कचरे की खुली गाड़ी में भरकर भारी ठंड में शिप्रा के जंगलों में मरने के लिए फेंक देने की घटना को अंजाम दिया गया।इस अमानव कृत्य से इंदौर शहर के साथ साथ पूरा प्रदेश शर्मशार हुवा है। प्रदेश की भाजपा सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए कितनी जिम्मेदारी निभा रही है,इस कृत्य से स्वमेव सिद्ध होता है।


Indore News: बुजुर्गों के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल का प्रदर्शन
प्रदेश सरकार एवं नगर निगम इन बुजुर्गों को रेन बसेरा में लेजाकर उनके भोजन की व्यवस्था करने की बजाय उन्हें कचरा समझकर फेंक देने की घटना घटित की,इसके लिए इंदौर नगर निगम आयुक्त एवं उच्च अधिकारी सीधे सीधे जिम्मेदार है,शहर कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्षद दल की।मांग है कि जो जिम्मेदार अधिकारी है उन्हें अविलंब निलंबित किया जावे। और बुजुर्ग आशीर्वाद दाता से माफी मांगे।।।
बाकलीवाल ने कहा कि जब ग्वालियर में कचरे को लेकर नक़्शे को लेकर निगमायुक्त को निलंबित कर दिया जाता है,तोह इंदौर में इतनी बडी घटना में क्यो ढील पोल बरती जा रही है।
बाकलीवाल ने कहा कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर आये थे लेकीन उन्होंने इस घटना पर कुछ बोलना उचित नही समझा जब मीडिया बंधुओं ने उनसे सवाल किया तोह वे टाल गए । मुख्यमंत्री जी यह हमारा धर्म है और संस्कृति भी है कि बुजुर्गों का सम्मान किया जावे,लेकिन आपकी सरकार उन्हें कचरा समझ कर फेकने का काम कर रही है।
प्रदर्शन में मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया जी,पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी,विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष फौज़िया शेख अलीम ने संबोधित किया।

Indore News: बुजुर्गों के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल का प्रदर्शन
ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कर सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ज्ञापन संभागायुक्त को सौंपा। प्रदर्शन में पंडित कृपा शंकर शुक्ला,पंकज संघवी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी,भँवर शर्मा,छोटे यादव,रमेश उस्ताद,सुरेश मिंडा,राजेश चौकसे,शैलेश गर्ग,राकेश सिंह यादव,चिंटू चौकसे,अरविंद जोशी, संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, जौहर मानपुरवाला,शशि यादव,रमीज़ खान,मुकेश यादव,शेख अलीम,प्रेम खडायता, दीपू यादव,अनिल शुक्ला, धर्मेन्द्र गेंदर,सन्नी राजपाल,सत्यनारायण सलवड़िया, देवेंद्र सिंह यादव ,रीता डंगरे,जैनेश झाँझरी,संजय खादी वाला,राजकुमार टांक, गोपाल,यादव,शिव घावरी,कविता शुक्ला, अयाज बेग,सर्वेश तिवारी, अंशाफ अंसारी, अनवर दस्तक,सादिक खान,रुबीना खान,इकबाल खान,मुबारिक खान,रफीक खान,सुभाष सोलंकी, वाहिद अली,भारती टांक, मनीषा शिरडोकर,विपिन गंगवाल,मनीष मिंडा,वीरू झंझोट,शेलु सेन,पुखराज राठौर, सुधीर लौट, पप्पू बाथम, सीमा यादव,गायत्री तिवारी,जया तिवारी,हलीमा। बी,सुषमा यादव,रायमुनि भगत,नसरीन अली,रेणु लश्करी,गिरधर नागर, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी,नीलेश पटेल,सुनील गोधा,प्रकाश पटेल,बादशाह मिमरोट, सुनील पाल,दिलीप कुदल,मंजीत टुटेजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थर।