Indore LokSabha Election Result LIVE: शंकर लालवानी ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड, सातवे राउंड में 5 लाख 79 हजार वोटों से बनाई बढ़त

Ravi Goswami
Published:

इंदौर लोकसभा सीट शुरू से ही काफी दिलचस्प रही है। बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने जीत की लीड का अपना ही पिछला रिकार्ड तोड दिया है। पिछले चुनाव में 5 लाख 47 हजार वोटों के मार्जिन से चुनाव जीता था। जहां अब लालवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय सोलंकी से 5 लाख 79 हजार 137 वोटों की लीड सातवें राउंड में बना ली।

हालांकि इस बार कांग्रेस के तरफ से कोई उम्मीदवार मैदान नही था। वही नोटा ने भी नया रिकार्ड बना लिया है। जहां लोकसभा चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा 108408 इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज 51ए660 वोट के साथ नोटा वोट में सबसे ऊपर था।