इंदौर : कम Visibility के चलते Flights की आवाजाही प्रभावित, भोपाल में कराना पड़ रही है Landing

 

इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट (Devi Ahilya Airport) पर काफी कम विजिबिलिटी (Visibility ) के चलते इंदौर में विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है । इस दौरान मुंबई से इंदौर आने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट पर भी इसका असर देखा गया। जानकारी के अनुसार उक्त फ्लाइट को इंदौर की जगह भोपाल में लैंड कराया गया। सूत्रों के मुताबिक वहां से बस के जरिए यात्रियों को इंदौर पहुंचाया जाएगा। इस दौरान यदि फिर स्थिति सामान्य होती है तो फिर से इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग कराई जाएगी ।

Also Read-Indore : रात में घर से भटका 3 साल का मासूम, डायल 100 ने किया परिवार के सुपुर्द

1 और फ्लाइट को खराब मौसम के चलते प्रभावित

एयरपोर्ट प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 और फ्लाइट को खराब मौसम के चलते भोपाल में लेंड कराया गया है। इंदौर में लैंड होने वाली लगभग सभी फ्लाइट्स को भोपाल में उतारा जा रहा है। इसके चलते उक्त फ्लाइट्स के सभी यात्रियों को अच्छी खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read-Bhopal : देश के बड़े टेक्निकल शिक्षण संस्थान MANIT में हंगामा, छात्रों ने गेट पर की तालाबंदी, 75% अनिवार्य उपस्थिति के आदेश का है विरोध

इंदौर में मौसम काफी खराब

इस समय इंदौर में मौसम पूर्व में हुई भारी बारिश की वजह से काफी अस्थिर है और यहां बारिश हो रही है। दो दिन से शहर में थमी हुई बारिश आज एक बार फिर से शहर को पूरी तरह से भीगा गई है, और इसके साथ ही आसमान में भी विजिबलिटी काफी प्रभावित हुई है, जिसके कारण एयरपोर्ट प्रशासन को इंदौर की सभी फ्लाइट्स भोपाल लेंड कराना पड़ी।