MP

अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 25, 2024

MP Weather: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम हर दिन अपना रंग बदलते नजर आ रहा है। इस वक़्त राज्य में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। कभी ठण्ड का प्रकोप बढ़ जाता है तो कभी अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होने की सम्भावना है।

इसके साथ मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ अन्य कई जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक की भी आशंका जताई है। है। वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ ओलावृष्टि किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकते है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी:
अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में कुछ दिन ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की सम्भावना है। इसके साथ प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक भी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने आज जबलपुर, नर्मदापुरम समेत राज्य के अन्य 8 जिलों में ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है। इसके साथ इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी बादल छाए रहेंगे।

प्रदेश में लगातार बारिश और ओलावृष्टि की वजह से राज्य के कई शहरों के तापमान में काफी गिरावट देखी गई है। जिसकी वजह से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के कई जिलों में भी हल्की बारिश की सम्भावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:

मौसम विभाग ने प्रदेश में गरज-चमक और भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया है। बता दें कि एक बार फिर प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो चूका है जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश की संभवना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बालाघाट ,नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, विदिशा, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, मंडला, भोपाल, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।