अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: May 26, 2023

MP Weather: मध्य प्रदेश में नौतपा का पहला दिन लोगों के लिए काफी सुकून भरा रहा। आज सुबह से निकली तेज धूप के बाद दिन ढलने तक तेज हवाओं का सिलसिला प्रारंभ हो गया, जिसके बाद लगभग 70 किमी की गति से हवा चलने के साथ वर्षा का सिलसिला देखने को मिला। तेज हवाओं और बारिश के कारण टेंपरेचर में लगभग 4.5 डिग्री तक की कमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी मौसम के ऐसे ही बने रहने की आशंका जताई हैं।

वहीं आपको बता दें कि मौसम स्पेशलिस्टों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते प्रदेश में ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब नौतपा की शुरुआत बारिश से हुई हो, लेकिन विभाग ने अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने का अंदेशा जताया है। स्पेशलिस्टों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की पहुंच कम होने से आने वाले दिनों में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं रहेगा, लेकि 29 मई से नया सिस्टम बनने की भी आशंका जताई जा रही है।

Also Read – इन राशि वालों की चमक जाएगी तकदीर, भर जाएगी धन की तिजोरी, रातोंरात होगी माता लक्ष्मी की विशेष कृपा

राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बरसात का सिलसिला देखने को मिला, जिससे मौसम में हल्की ठंडक भी देखने को मिली। भोपाल में पुरे दिन धूप खिली रहने के बाद शाम को अकस्मात मौसम बदलने के बाद 70 किमी की गति से तेज हवाएं चलना शुरु हो गई। तेज हवाओं के साथ ही वर्षा होने से कई जगह बिजली गुल होने की जानकारी भी मिली। वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बरसात का सिलसिला देखने को मिला।

नौतपा की शुरुआत में गिरा तापमान

दरअसल मध्य प्रदेश में नौतपा की शुरुआत में हुई बरसात के चलते टेंपरेचर में भी मंदी देखने को मिली है। तेज हवाओं और वर्षा के कारण टेंपरेचर में लगभग 4.5 डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। राजधानी भोपाल में टेंपरेचर में लगभग 2.9 डिग्री तक की कमी रिकॉर्ड की गई, जबकि ग्वालियर में टेंपरेचर 2.5 डिग्री तक गिरा। वहीं प्रदेश में बीते कई दिनों से सबसे गर्म चल रहे खजुराहों में टेंपरेचर 4.5 डिग्री तक लुढ़क गया। बीते दिन प्रदेश में सबसे गर्म शहर नरसिंहपुर रहा जहां सर्वाधिक टेंपरेचर 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

नए सिस्टम का प्रभाव जल्द

इसी बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के नए सिस्टम का प्रभाव जल्द देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई से नया सक्रिय सिस्टम होगा, जिससे बरसात का सिलसिला एक बार फिर देखने को मिलेगा। विभाग के मुताबिक पिछले तीन माह से मार्च, अप्रैल और मई में भी बारिश, आंधी-तूफान और ओलवृष्टि हुई है, जिससे इस बार लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है।