नरसिंहपुर में कांग्रेसियों ने EVM पर उठाए सवाल, PM मोदी के खिलाफ लगाए नारे, पुलिस ने लिया हिरासत में

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 4, 2024

नरसिंहपुर : देश में 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम आज आने वाला है, जिसकी गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है। शुरूआती रुझान में एनडीए इंडिया गठबंधन से आगे चल रही है। वही, मध्य प्रदेश की बात की जाए तो मतगणना स्थल पर सबसे पहले बैलेट पेपर से प्राप्त मतों की गिनती हुई है।


उसके बाद ईवीएम मशीन की गिनती शुरू हुई है, जिसमे अब तक आए परिणाम में लगभग सभी सीटों पर भाजपा के जीतने की उम्मीद है क्योंकि जिन सीटों पर कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है उन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं।

इस बीच एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से सामने आ रही है, जहां कांग्रेसियों ने ईवीएम मशीन सवाल उठाए हैं इतना ही नहीं पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की है बताया जा रहा है कि ऐसा करने के बाद कांग्रेसियों को मतगणना स्थल से बाहर निकाल दिया गया है और कुछ कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।