IMD Alert: अगले 48 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 24, 2023

MP Weather Forecast For Monsoon: मध्यप्रदेश पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है लंबे समय से गर्मी झेल रहे लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। लेकिन अचानक हो रही मूसलाधार बारिश ने काफी ज्यादा परेशानी भी पैदा कर दी है। टीकमगढ़ में तो इतना ज्यादा पानी गिरा कि मोटरसाइकिल नाले में बह गई। इतना ही नहीं घंटे भर होने वाली बारिश में ही नदी नाले उफान पर आ रहे हैं।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कासर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, देवास कई जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। गुरुवार से ही बादल छाए हुए थे। शुक्रवार को पूरी रात प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है, जिससे तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है। लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है।

Also Read: MP की लाडली बहनों की बल्ले-बल्ले, इस दिन आएगी दूसरी किस्त, खाते में अब 1000 नहीं बल्कि आएंगे इतने रुपए

ऐसा अब मौसम विभाग ने भी मानसून की दस्तक की जानकारी साझा कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में मॉनसून मध्यप्रदेश में अपनी दस्तक दे देगा। जोकि मंडला, शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट के रास्ते आगे धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा और 2 से 3 दिन में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। मानसून की दस्तक से पहले प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

जिसमें विदिशा, रायसेन, हरदा, बैतूल, डिंडोरी, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और मंडला शामिल है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है पिछले वर्ष भी प्रदेश में काफी अच्छी बारिश देखने को मिली थी। बारिश होने के बाद अब प्रदेश में किसानों ने भी बोनी का कार्य शुरू कर दिया है, जिसका किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मानसून की दस्तक के बाद आने वाले दो-तीन दिनों में मूसलाधार बारिश प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकती है।