MP की लाडली बहनों की बल्ले-बल्ले, इस दिन आएगी दूसरी किस्त, खाते में अब 1000 नहीं बल्कि आएंगे इतने रुपए

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। बता दें कि लाडली बहना योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही दूसरी किस्त की राशी ट्रांसफर करेंगे। जानकारी मिली है कि इसको लेकर शिवराज सरकार ने वित्तीय अफसरों से जानकारी मंगाई है। इस योजना के तहत अगले 3 महीने में महिलाओं को 3 हज़ार रुपए तक राशि खाते में भेजी जाएगी।

वंचित महिलाओ के 1 जुलाई से शुरु होंगे आवदेन
लाडली बहना योजना के तहत पहली किस्त की राशि जिन महिलाओं को नहीं मिली है, उनके खाते में भी 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाएं जाएंगे। इसमें 21 साल की महिलाओं को पात्र माना जाएगा। सरकार ने इसमें अविवाहित लड़कियों को भी शामिल कर लिया है। ऐसे में कुछ शर्ते भी रखी गई है जिसके तहत आवदेन कर लाभ ले सकते हैं।

Also Read – Bajaj का बड़ा धमाका, पेश की 4 सीटर कार, 2.48 लाख है कीमत, 43 का देती है माइलेज, कमाल के फीचर्स के साथ मचा रही ग़दर

1 से 10 जुलाई के बीच भेजेंगे राशी
जानकारी मिली है कि लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी। इस बार खास बात यह है कि महिलाओं को 1000 की जगह 1250 रुपए खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही जिन महिलाओं को पहली किस्त का पैसा नहीं मिला है ।उनके खाते में भी पैसे भेजने के लिए 1 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके तहत महिलाओं के खाते में पहली किस्त का पैसा भी भेज दिया जाएगा।