Bajaj का बड़ा धमाका, पेश की 4 सीटर कार, 2.48 लाख है कीमत, 43 का देती है माइलेज, कमाल के फीचर्स के साथ मचा रही ग़दर

Share on:

नई दिल्ली। भारत जैसे देश में हर कोई चाहता है कि उसके पास कार हो ताकि परिवार के साथ आराम से सफर किया जा सके। कई बार बजट आड़े आ जाता है। आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं जो सिर्फ किसी कंपनी की नहीं बल्कि, देश की सबसे सस्ती कार है। बाइक से भी कम कीमत में बजाज ने एक नई कार लॉन्च की है। ये कार शानदार फीचर्स के साथ देगी बाइक से ज्यादा माइलेज।

image 691

जी हाँ आपने सही सुना ये कार बाइक जैसा ही माइलेज देती है। आइए हम इस कार के बारें में विस्तार से बात करते है। आज हम आपको इस कार के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हम जिस कार की बात कर रहे है उसका नाम बजाज की इस नई शानदार कार New Bajaj Qute है जो नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में आती है।

image 690

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ने जो कार पेश की है उसका नाम नई बजाज Qute है और इस कार की कीमत 2.48 लाख है इसके साथ ही इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 43 का माइलेज देती है। यह कार 4 सीटर है। बजाज की ये पहली कार हो जो बेहद सस्ती है। New Bajaj Qute कार में 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।

image 689

Also Read – खतरनाक लुक के साथ भारतीय बाजार में आने वाली है Toyota की ये धाकड़ SUV, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स, जानिए कीमत

कंपनी इसको पेट्रोल-सीएनजी-एलपीजी के वेरियंट में भी जल्द ही पेश कर सकती है। कहा जाता है कि, यह कार पेट्रोल में 21 किमी तक का माइलेज देगी। दरअसल, Bajaj Qute एक ऐसी कार है जिसे घरेलू इस्तेमाल के साथ साथ टैक्सी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 2.48 रुपये की शुरुआती कीमत बताई जा रही है।