रीवा में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर और हेल्पर की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

Deepak Meena
Published on:

रीवा : शनिवार शाम रीवा के 5 दुआरी बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसके कारण उनमें सवार 4 लोग जिंदा जल गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया और दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया। अभी तक एक ट्रक से 3 और दूसरे ट्रक से 1 शव को बाहर निकाला गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना:

रीवा रेंज के डीआईजी साकेत पांडे ने बताया कि रीवा से जेपी की ओर जा रहा ट्रक चुन्नी लोडेड था, जबकि जेपी से रीवा की ओर आ रहा ट्रक राखड़ से भरा हुआ था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर कैसे हुई। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई और घायल या मृत है।