कुछ दिन थमने के बाद मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 6 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है. सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग में खासकर अगले 24 घंटो में 4 इंच से भी अधिक पानी गिरने वाला है. इंदौर भोपाल सहित एक दर्जन जिलों में हल्की बारिश होने वाली है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को मध्यप्रदेश के 23 जिलों में बारिश होने वाली है. इन 23 जिलों में से 9 जिलों में भारी बारिश और बाकी 14 जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है. छतरपुर, भिंड, शिवपुरी, टीकमगढ़, ग्वालियर, श्योपुर, निवाड़ी, मुरैना और दतिया में भारी बारिश होने की उम्मीद है. वहीं सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अशोकनगर, गुना,रीवा, अनूपपुर, शहडोल, सागर, दमोह, पन्ना और उमरिया में हल्की बारिश होगी.
औसत से बहुत अधिक हो चुकी है बारिश
1 जून से 2 अगस्त तक मध्यप्रदेश में दीर्घावधि औसत से 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 30 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. पूर्वी मध्यप्रदेश में सबसे अधिक औसत से 56 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो चुकी है. प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में भी औसत से 49 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चूका है.
शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, राजगढ़,मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा अभी से पूरा हो गया है. लेकिन इंदौर, उज्जैन, भोपाल, बुरहानपुर, शाजापुर, जबलपुर और आगर-मालवा में अभी तक कम बारिश हुई है. इनमें से खासकर इंदौर और उज्जैन में तो बहुत ही कम बारिश हुई है.