महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 मई से भस्मारती बुकिंग में होगा ये बदलाव

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 19, 2024

उज्जैन : महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी! 1 मई से उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल धाम में भस्मारती बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब श्रद्धालु भस्मआरती में शामिल होने के लिए तीन महीने पहले बुकिंग करा सकेंगे।

बता दें कि, यह बदलाव मंदिर समिति 1 मई से करने जा रही है, जिससे दर्शनार्थी अपनी बुकिंग पहले से करा सकेंगे। इस बदलाव से अब भक्तों को भस्मआरती की बुकिंग के लिए 15 दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे अपनी सुविधानुसार तीन महीने पहले बुकिंग करा सकेंगे और बाबा महाकाल के दर्शन का आनंद ले सकेंगे।

महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 मई से भस्मारती बुकिंग में होगा ये बदलाव

बुकिंग कैसे होगी:

ऑनलाइन: श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से 3 महीने पहले से भस्मआरती बुक कर सकेंगे।
शुल्क: भस्मआरती में शामिल होने के लिए शुल्क पहले की तरह 200 रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
एक दिन में बुकिंग: एक दिन में कुल 400 बुकिंग ऑनलाइन की जाएंगी।

यह बदलाव क्यों किया गया:

भक्तों की सुविधा: यह बदलाव भक्तों की सुविधा के लिए किया गया है।
भीड़भाड़ कम करना: 15 दिन पहले बुकिंग की व्यवस्था के कारण मंदिर में भारी भीड़भाड़ हो जाती थी।
व्यवस्था सुधार: तीन महीने पहले बुकिंग की व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी।