MP के हनुवंतिया टापू में चार लोग डूबे! मच गया हड़कंप, गोताखोरों की तलाश जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 7, 2024

खंडवा : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित हनुवंतिया टापू में रविवार, 3 दिसंबर 2023 को चार लोगों के डूबने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अभी तक किसी भी व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।


घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब डायल 100 पर फोन करके चार लोगों के डूबने की सूचना दी गई। पुलिस और गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी। कई घंटों की तलाश के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली।
सूचना देने वाला मोबाइल नंबर भी बंद हो गया है।

अफवाह की संभावना:

कई घंटों बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने के कारण, कुछ पुलिसकर्मियों को यह अफवाह लग रही है।
पुलिस सूचना देने वाले मोबाइल नंबर की जांच कर रही है।
मूंदी थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया ने कहा कि हनुवंतिया और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया है, लेकिन कोई नहीं मिला।