मध्यप्रदेश: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कोरोना पॉजिटिव

Akanksha
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से नेताओं को अपनी चपेट में ले रहा है। मुख्यमंत्री, मंत्रियों के बाद अब पूर्व मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसी शर्मा को चिरायु हॉस्पिटल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और स्वस्थ्य हैं।

चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद उन्होंने बयान जारी कर कहा कि उनका इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ्य हैं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें और क्वॉरंटीन हो जाएं।

शुक्रवार को ही पीसी शर्मा अपने निवास पर मीडियाकर्मियों से मिले थे। साथ ही अपने क्षेत्र की जनता से भी मिले थे। इसके अलावा वे दो दिन पहले ग्वालियर दौरे पर भी थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रियों नेताओं से मुलाक़ात की थी।