भोपाल में ई-रिक्शा पर लगी रोक, बच्चों के स्कूल जाने के लिए सुरक्षित नहीं सवारी, सांसद की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 20, 2025

राजधानी भोपाल में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इन्हें बच्चों के लिए जोखिमभरा मानते हुए यह निर्णय लिया। अब सोमवार से ई-रिक्शा के जरिए स्कूली बच्चों को ले जाना पूरी तरह वर्जित होगा।

इस संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में उल्लेख है कि कई स्कूली छात्र-छात्राओं को ई-रिक्शा के जरिए घर से स्कूल लाया और ले जाया जा रहा है, जो बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। इन वाहनों के असंतुलित होने और पलटने की संभावना अधिक होती है। चूंकि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए उनके परिवहन में ई-रिक्शा के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

स्कूल ट्रांसपोर्ट में ई-रिक्शा अब नहीं चलेगा

शुक्रवार को सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूली छात्रों के परिवहन में ई-रिक्शा के उपयोग पर चिंता जताई और इन्हें प्रतिबंधित करने की सिफारिश की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा में स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है। बैठक के बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए।