Chhindwara : वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट कर तोड़ी कुर्सियां

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 19, 2024

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव हो रहे हैं लोगों के बीच में चुनाव को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव की तरह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 29 सीटों को जीतने के लिए पिछले काफी समय से मेहनत कर रही है।

इतना ही नहीं कांग्रेस भी मैदान में है और ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए जनता के बीच में पार्टी के नेता आए दिन पहुंच रहे हैं। ऐसे में आज सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा में भी वोटिंग हो रहा है, इस बीच छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

बता दें कि, पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। बताया जा रहा है कि यह मामला जिले के वार्ड क्रमांक 25 के पोलिंग बूथ क्रमांक 278 का बताया जा रहा है। जहां कुछ बात को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए।

बताया जा रहा है कि, इस दौरान मतदान केंद्र में लगे पंडाल में मारपीट कर कुर्सियां तोड़ दी और मतदाता सूची फाड़ दी। वहीं मौके पर पुलिस बल मौजूद है। पुलिस के जवान किसी तरह स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।