कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज, सुमित्रा महाजन ने, कहा-जिन्हें लगता है अच्छा…

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 10, 2024

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा इन दिनों राजनीतिक गलियारों में गरमाई है। इस मुद्दे पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जो लोग देश में अच्छा काम होते हुए देख रहे हैं और विकास में विश्वास रखते हैं, वे भाजपा में आ सकते हैं।


कमल नाथ को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो महाजन ने कहा कि जिन्हें लगता है कि वे देश का भला करने वालों के साथ हो सकते हैं, तो इसमें बुराई क्या है। देश विकास की राह पर बढ़ रहा है और सभी को मिलकर विकास के लिए काम करना चाहिए।

नाथ को लेकर पिछले दिनों यह बात भी उठी थी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। हालांकि, नाथ ने बाद में खुद कहा था कि उनका प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का कोई तय कार्यक्रम नहीं है।

नाथ ने 13 फरवरी को अपने निवास पर एक भोज भी आयोजित किया है, जिसमें उन्होंने विधायकों को बुलाया है। नाथ राज्यसभा में जाना चाहते हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को दिए जाने के बाद वे फिर केंद्र की राजनीति में सक्रिय होने की तैयारी में हैं। 45 साल के राजनीतिक कैरियर में उन्होंने ज्यादातर केंद्र की ही राजनीति की है।