मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए CM मोहन यादव करेंगे विदेश यात्रा? मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: November 10, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस दिशा में उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीरीज की शुरुआत की, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में सफल आयोजनों का आयोजन किया जा चुका है। अब इस सीरीज का पांचवां आयोजन 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होने जा रहा है। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस बार के रीजनल इन्वेस्टर समिट में किस तरह की महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।


मध्य प्रदेश में निवेश लाने के लिए सीएम मोहन यादव का विदेश दौरा

रीजनल इन्वेस्टर समिट के बारे में सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार के कॉन्क्लेव में IT, MSME और टूरिज्म से जुड़े उद्योगों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम में बड़े और छोटे उद्योगों को एक साथ लाने पर जोर दिया जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान सीएम ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए वह विदेश यात्रा पर जाएंगे। फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सिलसिले में वह यूके का दौरा करेंगे।

वन नेशन, वन इलेक्शन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए विदेश न जाना पड़े। इस दौरान उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से ध्यान भटकता है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी महाराष्ट्र, झारखंड और मध्य प्रदेश की उपचुनावों में भी जीत हासिल करेगी। सीएम ने यह भी बताया कि झारखंड का प्रचार खत्म करने के बाद वह रात को विजयपुर वापस लौट आएंगे।