हरदा हादसे में मौतों का आंकड़ा 13 पहुंचा, भोपाल एम्स में 8 साल के बच्चे ने तोड़ा दम

Deepak Meena
Published:

हरदा : 8 फरवरी को हुए हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल 8 साल के आशीष राजपूत ने शुक्रवार को भोपाल के एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार शाम को गंभीर स्थिति में भर्ती किए गए आशीष को सर और पेट पर गंभीर चोटें आई थीं।

बता दें कि, मंगलवार देर रात को आशीष का ऑक्सीजन सेचुरेशन कम होने लगा था। शुक्रवार सुबह से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। दोपहर में उसने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद आशीष का शव उसके स्वजनों को सौंप दिया जाएगा। हरदा हादसे में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।