MP

मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ, पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होते ही की जायेगी परिणाम की घोषणा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 3, 2024

लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सोमवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) मुख्यालय पर की जायेगी। 29 (आरओ) मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। शेष 23 जिलों में जहां पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं हो रही है, वहां ईव्हीएम से मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

श्री राजन ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने पर इसका परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। ईव्हीएम में होने वाली मतगणना का परिणाम प्रत्येक राउण्ड खत्म होने के बाद घोषित किया जायेगा।

मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ, पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होते ही की जायेगी परिणाम की घोषणा

श्री राजन ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में मतदान सम्पन्न हुआ, कुल मतदान प्रतिशत 66.87 था। पोस्टल बैलेट से अभी तक कुल 1 लाख 26 हजार 542 मत डाले गये है। मतगणना निर्वाचन आयुक्त द्वारा नियुक्त 116 प्रेक्षकों की निगरानी में की जायेगी। ईव्हीपीएटी स्लीप की गणना आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली चयनित 5 मतदान केन्द्रों की, की जायेगी।

श्री राजन ने बताया कि मतगणना केन्द्र में मोबाईल, आईपैड, लैपटॉप, कैलकुलेटर एवं सामान्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस या रिकॉर्डिंग डिवाईस मतगणना केन्द्र में ले जाना प्रतिबंधित है। मतगणना के दिन शुष्क दिवस रहेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रश्नों व शंकाओं का भी समाधान किया।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के श्री एस.एस. उप्पल और विधायक श्री भगवानदास सबनानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री जे.पी. धनोपिया, आम आदमी पार्टी के श्री सुमित चौहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक श्रोतिय, श्री तरूण राठी और श्री मनोज खत्री एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।