सीएम मोहन यादव ने राहुल पर कसा तंज, कहा- मध्य प्रदेश की धरती पर भगवान उनको सद्बुद्धि दें, वे जनता से माफी मांगे

Meghraj Chouhan
Published:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। आज सीएम डॉ मोहन यादव मप्र लोक सेवा आयोग से राज्य सिविल सेवा के लिए चयनित अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम प्रशासन अकादमी के द्वारा आयोजिय किए गए है।

‘जितना घिसा जाए, उतनी सुगंध बढ़ती जाए’

आज सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं यहां जिनको संबोधित कर रहा हूँ, वो सब भविष्य के बड़े अधिकारी बनने की पौध है। उस नाते उस पौध से बात अगर करूंगा, तो मैं भविष्य की संभावनाओं की शुभकामनाओं देता जाऊं। आप सबका जीवन भी उसी तरह बने जैसा चंदन होता है। जितना घिसा जाए, उतनी सुगंध बढ़ती जाए, ये मैं आपको शुभकामनाएं देता हूँ।

‘अगर सही चलोगे तो, जिंदगी भर रहोगे’

उन्होंने आगे कहा था कि हम सब जानते है कि परमात्मा की दया से, कई जन्मों के पुण्य के बाद हमको अच्छे अधिकार संपन्न व्यक्तित्व का मौका दिया है, और आप तो कई मामलों में भाग्यशाली हो। एक बार अधिकारी बने हैं अगर सही चलोगे तो, जिंदगी भर रहोगे। हम लोगों को तो हर 5 साल में परीक्षा देनी पड़ती है। आज मैं आपको ज्ञान-विज्ञान की सारी बातें कर रहा हूँ।

सीएम ने कहा,’राहुल जनता से माफ़ी मांगे’

सीएम मोहन यादव ने राहुल गाँधी पर जमकर हमला किया, कहा कि वे भगवान के दर्शन अच्छे से कर लें। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। मध्य प्रदेश की धरती पर भगवान उनको सद्बुद्धि दें। वह एक पश्चाताप भी करें कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने ठुकराया था वे जनता से माफी मांगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वह मंदिर बना। उनके एक नेता उस बनाए हुए मंदिर के बारे में आज भी कोई देवस्थान तोड़ा गया उसका पश्चाताप करते हैं।