भोपाल। हार्ट की वेंट्रिकुलर |टैकीकार्डिया बीमारी से जूझ रही 65 वर्षीय महिला काबीएमएचआरसी के डाक्टरों से सफल आपरेशन किया। महिला के दिल की पंपिंग क्षमता मात्र बीस प्रतिशत रह गई थी और अत्यंत तीव्र एवं असमान्य हार्ट बीट ( दिल की धड़कन) चल रही थी।
इसके बावजूद डॉक्टरों ने मेहनत कर महिला का सफल कर दिया। महिला की हालत अब स्थिर बनी हुई है, उसमें सुधार हो रहा है। संभवत एक से दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

Medical team of surgeons in hospital doing minimal invasive surgical interventions. Surgery operating room with electrocautery equipment for cardiovascular emergency surgery center.
बीएमएचआरसी के कार्डियोलाजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. आशीष शंखधर ने बताया कि बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले असामान्य हृदय गति की शिकायत लेकर बीएमचआरसी आई थी।