मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव में खिला बीजेपी का कमल, इंदौर में संजय शुक्ला ने मानी हार, भोपाल भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: July 17, 2022

MP Nagar Nigam Election: मध्यप्रदेश में शहर में बनने वाली सरकार की तस्वीरें साफ हो गई हैं. 11 नगर निगमों के नतीजे सामने आ चुके हैं. 5 पर भाजपाने जीत दर्ज की है. 1-1 सीट आम आदमी और कांग्रेस को मिली है जबकि 2 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस आगे है. भोपाल और इंदौर में भाजपा प्रत्याशी लगातार निर्णायक बढ़त के साथ आगे बने हुए हैं.

इंदौर में कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट संजय शुक्ला अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन शुक्ला ने पुष्यमित्र भार्गव को गले लगाकर बधाई दी है, जिससे तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है.

कहां कौन बना मेयर

भोपाल में भाजपा के महापौर प्रत्याशी मालती राय लगभग जीत चुकी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज उन्हें बधाई भी दे चुके हैं. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Must Read- 9वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर, इस प्रतियोगिता में लें भाग, होगा ये लाभ

ग्वालियर में कांग्रेस की शोभा सिकरवार आगे चल रहीं हैं.

जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर ने जीत दर्ज कर ली है.

खंडवा में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी अमृता यादव जीत गई है.

बुरहानपुर में माधुरी पटेल ने शहनाज अंसारी को हराते हुए भाजपा को जीत दिलाई है.

छिंदवाड़ा में कांग्रेस के विक्रम अहाके जीत चुके हैं.

उज्जैन में बीजेपी कैंडिडेट मुकेश पटवाल की जीत हुई है.

सागर से बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी जीती हैं.

सिंगरौली से आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

सतना में योगेश ताम्रकार ने बीजेपी को जीत दिलाई है.