BJP विधायक ने भेजा दिग्विजय सिंह को लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगो नहीं तो…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 16, 2023
Digvijay Singh

MP News: कांग्रेस के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। ज्यादातर पूर्व मुख्यमंत्री अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें उनके खिलाफ बीजेपी विधायक द्वारा लीगल नोटिस जारी किया गया है और माफी मांगने की बात कही गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों दिग्विजय सिंह द्वारा बीजेपी के विधायक सुशील तिवारी इंदु पर पीडीएस के अनाज के घोटाले को लेकर आरोप लगाए थे, वहीं अब BJP विधायक सुशील तिवारी इंदु द्वारा अपने वकील से लीगल नोटिस पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भिजवाया है और उनसे माफी मांगने की बात कही है। इतना ही नहीं नोटिस में सभी प्लेटफार्म से उनके वीडियो को भी हटाने की बात कही गई है।

Image

छवि

इतना ही नहीं नोटिस में इस बात की भी जानकारी साझा की गई है। यदि दिग्विजय होती है इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें सिविल कोर्ट जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समय-समय पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए नजर आते हैं ऐसे में उन्होंने जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुशील इंदु तिवारी पर भी घोटाले का आरोप लगाया है, जिसके बाद अब बीजेपी विधायक की तरफ से लीगल नोटिस जारी किया गया है।