भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने दिया इस्तीफा, राजनीति में बड़ी हलचल

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 29, 2023

जबलपुर, मध्य प्रदेश: भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए भाजपा की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। साहू ने अपने इस्तीफे का एलान जबलपुर में किया है, बताया जा रहा है कि बीजेपी के संभागीय दफ्तर में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू के खिलाफ अलाकमान को शिकायत मिली थी।। हलाकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक के एक दिन बाद ही अध्यक्ष प्रभात साहू ने किया इस्तीफे का एलान किया है।


प्रभात साहू ने अपने इस्तीफे के माध्यम से बताया कि उनपर भाजपा के कार्यालय में हुई घटना का आरोप लगाया गया था, जिसमें अमित शाह के नेतृत्व में कार्रवाई करने की मांग की गई थी। अमित शाह द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रभात साहू ने आपत्ति भी दर्ज करवाई है।

प्रभात साहू ने अपने इस्तीफे के दौरान अमित शाह द्वारा की गई कार्रवाई पर भी आपत्ति जताई और खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, “21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय कार्यालय में हुई विरोध की घटना का आरोप मेरे ऊपर लगा।” हलाकि अपने 43 साल के संघर्षयात्रा के बाद प्रभात साहू ने बीजेपी से विदाई लि है।

प्रभात साहू ने अपने 43 साल के संघर्षयात्रा के बाद भाजपा से इस्तीफा देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि पार्टी के संघर्षी सदस्यों को उनकी कठिनाइयों का सामना करके मजबूत होना चाहिए।