शिक्षा जगत में बड़ी खबर: पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा, इस महीने से हो सकती हैं शुरू, पढ़ें यहां

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 26, 2021
मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग फिर से पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करने वाला हैं। अब से 13 साल पहले पांचवीं-आठवीं की परीक्षा भी बोर्ड परीक्षा ही होती थी और अब 13 साल बाद फिर से इसी सत्र 2021-22 से ये बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जायेगी।
आपको बता दे स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार इसी सत्र से पांचवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा अप्रैल में ली जाने की संभावना है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा है। 13 साल बाद पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा होंगी। हालांकि 2019 में भी इन कक्षाओं की परीक्षा, बोर्ड की तर्ज पर ही ली गई थी, पर कोरोना की वजह से पूरे पेपर नहीं हो पाए थे और बाद में जनरल प्रमोशन दे दिया गया था।
हालांकि इस साल भी ओमीक्रान का खतरा बढ़ रहा हैं तो राज्य शिक्षा केंद्र ने प्लान B भी तैयार किया हुआ है। प्लान B में स्कूल शिक्षा विभाग ने होम बेस्ड परीक्षा लेने का प्लान बनाया हैं, जिसमें बच्चों को उनके घर पर ही वर्कशीट भेज दी जायेगी। इसमें 40 फीसद प्रोजेक्ट आधारित मूल्यांकन होगा और 60 फीसद सैद्धांतिक परीक्षा ली जा सकती हैं।