रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 2000 की रिश्वत लेते कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 4, 2023

Satna News : बुधवार को लोकायुक्त रीवा की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोरी के मामले में कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग के कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर 2000 की रिश्वत के मामले में लोकायुक्त की टीम के हाथ दबोच गए हैं।

जिस कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम संतोष कुमार गुप्ता बताया जा रहा है, जो कि जीएसटी नंबर और शोरूम की लोकेशन को वेरीफाई करने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी।

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 2000 की रिश्वत लेते कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार

जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लानिंग कर संतोष कुमार गुप्ता को रिश्वत मांगते हुए गिरफ्तार कर लिया। कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को पकड़ने के लिए बुधवार को ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया गया इसके बाद शिकायतकर्ता खेमचंद शर्मा से संतोष कुमार 2000 के रिश्वत मांगते हुए पकड़े गए। इस कार्रवाई को कई अधिकारियों और टीम के सदस्यों ने मिलकर अंजाम दिया।