लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार घूस लेते पकड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 10, 2024

भोपाल : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। 10 फरवरी 2024 को लोकायुक्त पुलिस ने छोला थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संतोष डांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।


बता दें कि, शिकायतकर्ता हेमंत कुमार ने बताया कि आर्य का कियोस्क जून 2023 में बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर जगदीश शर्मा ने शिकायतकर्ता के खिलाफ छोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एसआई संतोष डांगी ने शिकायतकर्ता को थाने बुलाया और रसीद दिखाई, जिस पर शिकायतकर्ता के सील और हस्ताक्षर नहीं थे।

बताया जा रहा है कि, डांगी ने रिश्वत में 50 हजार रुपए की मांग की। रिश्वत की जानकारी शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस से की। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्रवाई की और डांगी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बता दें कि, डांगी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डांगी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि, प्रदेश में आई दिन कई रिश्वत के मामले सामने आ रहे है।