भोपाल का ओल्ड अशोका गार्डन बना रामबाग, अब हमीदिया का भी बदलेगा नाम, निगम अध्यक्ष ने नवाब को बताया गद्दार

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 25, 2025

भोपाल नगर निगम की परिषद बैठक गुरुवार को भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई। स्थिति यहां तक बिगड़ी कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। दरअसल, भाजपा पार्षदों के बीच नवाब हमीदुल्लाह खान से जुड़े शहर के कुछ ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदलने को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। बहस के दौरान निगम अध्यक्ष ने नवाब को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा, “वह गद्दार था, है और रहेगा।” इस बयान पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीव्र टकराव देखने को मिला।

इसी बैठक में ‘ओल्ड अशोका गार्डन’ का नाम बदलकर ‘राम बाग’ रखने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। माहौल उस वक्त और गर्मा गया जब बैठक में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। परिषद की कार्यवाही सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई थी। जैसे ही बैठक आगे बढ़ी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद ने निगम से पंजीकृत संस्थाओं को मिले अनुदान पर जानकारी मांगी, जिस पर दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई।

नवाब पर टिप्पणी से गरमाई सियासत

भोपाल का ओल्ड अशोका गार्डन बना रामबाग, अब हमीदिया का भी बदलेगा नाम, निगम अध्यक्ष ने नवाब को बताया गद्दार

नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा भोपाल के नवाब को ‘गद्दार’ कहे जाने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कड़ी नाराजगी जताई है और एक वीडियो जारी कर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि निगम अध्यक्ष को भोपाल के इतिहास की सही जानकारी नहीं है। भारत की 526 रियासतों में हमीदुल्ला खान एकमात्र नवाब थे, जिन्होंने 1929 में महात्मा गांधी को सरकारी मेहमान के रूप में भोपाल आमंत्रित किया था। यह तथ्य अध्यक्ष को अवश्य जानना चाहिए।

विधायक मसूद ने आगे कहा कि परिषद में हमीदिया कॉलेज, हमीदिया स्कूल और हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने का प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस नवाब ने जनहित में अपनी ज़मीन स्कूल और अस्पताल के लिए दान दी, आज उसी के नाम मिटाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे भोपाल नगर निगम की “एहसान फरामोशी” करार दिया।

नाम बदलने के प्रस्ताव पर गरमाया सियासी पारा

परिषद की बैठक में भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव ने हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और सड़क के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव रखा। इस पर कांग्रेस पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया। जवाब में भाजपा पार्षदों ने “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। साथ ही नवाब हमीदुल्ला को ‘कलंक’ और ‘गद्दार’ कहे जाने पर कांग्रेस पार्षदों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और उक्त शब्दों को कार्यवाही से हटाने की मांग की।

विवाद के बीच कांग्रेस पार्षद अजीजुद्दीन और भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव के बीच तीखी बहस हो गई, जो तनातनी तक पहुंच गई। आरोप है कि भार्गव द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी से आक्रोशित होकर अजीजुद्दीन ने उनकी कॉलर पकड़ ली। हालांकि स्थिति को बिगड़ने से पहले अन्य पार्षदों ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग कर दिया।

विवाद के बावजूद परिषद में हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और संबंधित सड़क के नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया, जिसे अब अनुमोदन के लिए शासन के पास भेजा जाएगा।

अब विवेकानंद के नाम से जाना जाएगा यह चौराहा

गुरुवार को नगर निगम परिषद की बैठक में ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब इस क्षेत्र को ‘रामबाग’ के नाम से जाना जाएगा। इसी के साथ अशोका गार्डन की 80 फीट रोड पर स्थित विवेकानंद पार्क के समीप चौराहे को ‘विवेकानंद चौक’ नाम दिया गया है। यह प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 69 के भाजपा पार्षद सूर्यकांत गुप्ता द्वारा रखा गया था।

इसके अतिरिक्त, परिषद में पुराने शहर के एक पार्क का नाम पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नाम पर रखने, अशोका गार्डन की 80 फीट रोड का नाम स्व. सांसद रमेश शर्मा के नाम पर करने, टीटी नगर की काली मंदिर के समीप सड़क को योगाचार्य श्री कृष्ण मोहन गांगुली के नाम से और बागमुगालिया बस स्टॉप का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने के प्रस्ताव भी रखे गए।