धार के भोजशाला में 23 मार्च से आम लोगों और पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 22, 2024

Bhojshala ASI Survey : 23 मार्च से धार के ऐतिहासिक भोजशाला में साधारण लोगों और पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि, यह प्रतिबंध भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में लगाया गया है।


इसको लेकर ASI के अधीक्षक मनोज कुमार कुर्मी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष नियम का हवाला देते हुए कहा गया है कि भोजशाला में वैज्ञानिक प्रणाली से सर्वेक्षण, उत्खनन और अन्य कार्य किए जाने हैं।

बता दें कि, यह कार्य 23 मार्च से शुरू होगा और सर्वेक्षण पूर्ण होने तक या आगामी आदेश तक आम लोगों और पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, यह भी कहा गया है कि 7 अप्रैल 2003 से लागू प्रत्येक मंगलवार को हिंदू समुदाय के लिए दो फूल एवं चावल के दाने के साथ पूजा तथा मुस्लिम समाज के लिए प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर एक से तीन बजे तक नमाज की अनुमति पूर्ववत रहेगी।

लेकिन इन सबके बीच भोजशाला में प्रति मंगलवार को हिंदू समाज को प्रवेश की अनुमति होगी। जबकि मुस्लिम समाज को शुक्रवार को दोपहर 1 से 3 के बीच में नमाज के लिए अनुमति है। शेष 5 दिनों में भोजशाला में प्रवेश बंद रहेगा।