MP में कुर्की जमीन की होगी नीलामी, इस वेबसाइट के माध्यम से करें निविदा के लिए आवेदन

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 7, 2022

मध्यप्रदेश राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लिमिटेड भोपाल द्वारा राजस्व विभाग की वार्ड क्रमांक 76 सर्वे क्रमांक 88 भिचौली हप्सी इंदौर स्थित भूमि परिसम्पत्ति कुल क्षेत्रफल 1130 वर्गमीटर की बिक्री का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी द्वारा 03 अक्टूबर 2022 को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित है। शासन द्वारा इस सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य 1.12 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है।

परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के संबंध में प्री-बिड बैठक 10 अक्टूबर 2022 को परिसम्पत्ति स्थल पर दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित की गई है। इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 01 नवम्बर 2022 को की जाना है। निविदा हेतु आवेदन एम.पी. ई-टेण्डर www.mptenders.gov.in Madhya Pradesh State Asset Management Company Ltd. के अंतर्गत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अगम श्रीवास्तव, सहायक यंत्री राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (मोबाईल नं. 9131989643) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।