भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र के कम्मू का बाग में गौवंश वध का मामला सामने आया है। बीती रात तीन गायों को काटकर उनके अवशेष एक ऑटो में भरकर ले जाए जा रहे थे। रास्ते में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऑटो को रोक लिया, जिसमें गौवंश के अवशेष बरामद हुए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
सूत्रों के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि अस्सी फीट रोड स्थित कम्मू के बाग में डेयरी की आड़ में गौवंश का वध किया जा रहा है। इस जानकारी के बाद से ही कार्यकर्ता सतर्क थे। सोमवार सुबह उन्हें खबर मिली कि पुष्पा नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित दूध डेयरी से एक लाल ऑटो में गौवंश के अवशेष ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद विभाग संयोजक अभिजीत सिंह राजपूत और उनके साथियों ने ऑटो की तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद पता चला कि ऑटो रायसेन रोड की ओर जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने उसका पीछा किया और अंततः एलएनसीटी कॉलेज के पास उसे रोक लिया।
बता दें, ऑटो से तीन से चार कटे हुए गौवंश बरामद हुए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल ने पुष्पा नगर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। ऐशबाग पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद का बेटा मुख्य संदिग्ध है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।