MP

MP के परिणामों के बीच जीतू पटवारी ने PM मोदी से मांगा इस्तीफा, कहा- बीजेपी की तानाशाही को जनता ने नकारा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 4, 2024

भोपाल : लोकसभा चुनाव के जो रिजल्ट अब तक सामने आए हैं उसने NDA की भी धड़कनों को बड़ा दिया है, जहां NDA अबकी बार 400 पार के नारे लगा रही थी, लेकिन जो परिणाम सामने आए हैं उसने सबको चौंका दिया है। इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है।

हालांकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव की तरह निराशा जनक रहा है, क्योकिं प्रदेश में NDA क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रहा है। इसी बीच PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही को जनता ने स्वीकार नहीं किया।

MP के परिणामों के बीच जीतू पटवारी ने PM मोदी से मांगा इस्तीफा, कहा- बीजेपी की तानाशाही को जनता ने नकारा

राहुल गांधी के विचारों को जनता ने स्वीकार किया है। जो रुझान आ रहे है नरेंद्र मोदी की ये नैतिक हार है। नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमारे नेता राहुल गांधी को कहते थे की वो भाग रहे हैं। राहुल गांधी दोनों सीट पर दो लाख के अंतर के ऊपर से जीत रहे हैं। अमेठी में भी कांग्रेस जीत रही है।

वहीं मध्यप्रदेश के परिणामों पर PCC चीफ ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। ये जरूर है वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन सीट हम जीत नहीं पाए। 10 सीट पर हम 50 हजार के कम के अंतर से हार रहे हैं। मध्यप्रदेश में जो परिणाम आए उसको लेकर हम आत्ममंथन और चिंतन करेंगे।’