भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, अवैध कॉलोनी काट नोटरी पर प्लॉट बेचने वाले जफर सहित 3 के खिलाफ FIR दर्ज

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 11, 2023

Indore। एक तरफ जनसुनवाई में जमीनों के विवाद और संस्थाओं के पीड़ितों की मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी द्वारा कार्रवाई कराई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी रास्ते की जमीन पर भी नोटरी के जरिए प्लॉट काटकर बेचे जा रहे है।

बता दे कि, जनसुनवाई के दौरान इंदौर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी को जानकारी प्राप्त हुई कि, सिरपुर क्षेत्र में जफर और उसके परिजनों ने सरकारी रास्ते की जमीन पर भी नोटरी के जरिए प्लॉट काटकर बेच दिए। इतना ही नहीं सिरपुर में ही कुछ निजी जमीनों पर अवैध कॉलोनी काटकर वहां भी नोटरी के जरिए भूखंड बेच डाले।

Also Read – Live Darshan : कीजिए देश भर के प्रमुख मंदिरों के शुभ दर्शन

चंदननगर थाने पर अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर ने भू माफिया जफर खान सहित 3 आरोपियों के खिलाफ रास्ते की जमीन बेचने और अवैध कॉलोनी काटने के मामले में प्रकरण दर्ज करवा दिए है। बता दे कि, जफर और उसके परिवार के इन कृत्यों की शिकायत कलेक्टर तक जनसुनवाई के दौरान पहुंची थी। उन्होंने इस मामले में अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।