कलेक्टर सिंह की मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही, 500 बोटल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जप्त

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 3, 2021

इंदौर। जिला कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आज डॉ अभय बेडेकर अपर कलेक्टर ने इंदौर जिले में चल रहे मिलावट एवं नकली दवाइयों के विरुद्ध एक और कार्यवाही करवाई। जिसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कनाड़िया क्षेत्र से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जप्त किये। बता दे कि, ऑक्सिटॉसिन का उपयोग अवैध रूप से पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए किया जाता है।

वही आरोपी महेश शर्मा से 500 बोटल इंजेक्शन के जप्त किये गए। प्रकरण में अब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला इंदौर से कस्टडी आर्डर लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, उक्त दवाई के नमूने जांच हेतु सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी कलकत्ता भेजे जाएंगे। केंद्रीय प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।