कोरोना: भोपाल में एक दिन में रिकॉर्ड 246 मामले, सात की मौत

Akanksha
Published on:

भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले एक दिन में भोपाल में रिकॉर्ड 246 नए मामले सामने आए है और सात लोगो की मौत हो गई है। हालांकि 92 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे है।

राजदेव कॉलोनी जे पास एकता पार्क में एक ही परिवार से 3 लोग संक्रमित निकले है। EME सेंटर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बढ़ते संक्रमण के अबव्जूद कुछ इलाकों में अभी भी लापरवाही जारी है। संक्रमित इलाके के लोगों द्वारा ठेले पर सामान बेचा जा रहा है।