MP में 4 स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना, 18 स्कूलों को नोटिस, शिकायत के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Deepak Meena
Published on:

बालाघाट: क्या आपके बच्चे के स्कूल ने मनमानी फीस बढ़ाई है? क्या स्कूल ड्रेस, जूते और किताबों पर भी जबरदस्ती पैसा वसूल रहा है? तो अब घबराइए नहीं! बालाघाट कलेक्टर ने अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए मनमानी करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

4 स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना:

आयडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी
सेंटमेरी स्कूल बालाघाट
दिल्ली किड्स पब्लिक स्कू‍ल
किड्स क्लाउड स्कूल

इन 4 स्कूलों पर मनमानी फीस वृद्धि, अनियमितताओं और अभिभावकों को परेशान करने के आरोप में 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

18 स्कूलों को नोटिस जारी:

जिन 18 स्कूलों ने अभी तक फीस वृद्धि और अन्य जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं की है, उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इन स्कूलों पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है।

अभिभावकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी:

अगर आपके बच्चे के स्कूल में भी मनमानी हो रही है, तो आप सहायक संचालक शिक्षा के इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह कदम अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है। अब वे मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ खुलकर आवाज उठा सकते हैं। बता दें कि, कुछ दिनों पहले जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों की मनमानी पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का जुर्माना लगाकर सख्त कार्रवाई की थी।