अब स्कूलों में खुलेंगे 25 आधार कार्ड सेंटर, अपडेशन की भी मिलेगी सुविधा, शिक्षा विभाग ने की खास व्यवस्था

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 19, 2025

बच्चों के आधार कार्ड अपडेट कराने वाले अभिभावकों के लिए राहत की खबर है। भोपाल के स्कूलों में जल्द ही आधार कार्ड सेंटर शुरू किए जाएंगे। इन केंद्रों पर नए आधार कार्ड बनवाने से लेकर आवश्यक सुधार और अपडेट की सुविधा उपलब्ध होगी। कई मामलों में छात्रों के नाम या माता-पिता के नाम में गड़बड़ियां सामने आ रही थीं, जिन्हें अब ठीक किया जा सकेगा।

स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों के रेकॉर्ड और आधार कार्ड के विवरण में सबसे अधिक विसंगतियां पाई जा रही हैं। इसके कारण लगभग 20 प्रतिशत छात्रों का डाटा अपडेट नहीं हो सका है। इन त्रुटियों को दूर करने के लिए स्कूली बच्चों के आधार कार्ड सुधार हेतु संकुल स्तर पर विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे। राजधानी में ऐसे 20 से 25 केंद्र खोले जाएंगे, जो केवल छात्रों के लिए समर्पित होंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अलग से व्यवस्था की है।

संयुक्त संचालक अरविंद चौरगढ़े ने कहा की स्कूली बच्चों के दस्तावेजों में सुधार के लिए केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ये केंद्र संकुल स्तर पर संचालित होंगे। इसके माध्यम से आधार कार्ड में सुधार और अपडेट की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।