MP: उफान पर नर्मदा, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Akanksha
Published on:

 

भोपाल: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर है। जबलपुर में नर्मदा नदी में उफान से ग्वारीघाट डूब गया है। होशंगाबाद, विदिशा, सिवनी, बालाघाट, भोपाल औन अन्य इलाकों में पानी भर गया है। इंदौर में भी आज सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है।

उधर मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, ग्वालियर और होशंगाबाद संभाग सहित, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, बैतूल, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी दो-तीन दिनों तक चल सकता है।

विदिशा जिले में पिछले करीब 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर बने हुए। बालाघाट में बाघ नदी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। महाराष्ट्र के काली सराय बांध व पुजारी बांध का पानी छोड़े जाने से जलस्तर बढ़ा है, पुल के दोनों और आवागमन बंद कर दिया गया। रजेगांव में सड़क तक पानी आ गया है। नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है।

पिछले चौबीस घंटे की बात करे तो खंडवा जिले में इंदिरा सागर शुक्रवार सुबह 12 गेट और ओमकारेश्वर बांध 15 गेट खोल दिए गए है। यहां पहले 6 गेट खुले हुए थे। गेट की संख्या दोगुना होने से नर्मदा में उफान आ गया है। वनांचल के अंततदरूनी क्षेत्रों में कई गांवों का संपर्क ब्लाक मुख्यालयों से टूट गया है।