मध्यप्रदेश: ओरछा के रामराजा मंदिर के पट खुले, 19 अगस्त से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 16, 2020

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सभी तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबन्ध लगा था। जिसके चलते बुंदेलखंड के ओरछा के रामराजा मंदिर में भी श्रद्धालु नहीं जा पा रहे थे। लेकिन 19 अगस्त से बुंदेलखंड की अयोध्या यानि ओरछा के रामराजा मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे। हालांकि रामराजा मंदिर में पूजा अर्चना नियमित रूप से जारी थी। वही डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने यह तय किया है कि मंदिर के पट 19 अगस्त से खोल दिए जाएं।

साथ ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि,”राम राजा मंदिर और हरदौल बैठका 19 अगस्त (24 अगस्त को छोड़कर) से श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा, रोज सुबह 8 बजे से मंदिर खुलेगा और रात 10 बजे बंद होगा। इस दौरान परंपराओं के अनुसार मंदिर को दो समय के लिए बंद रखा और खोला जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि लोगों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा और सैनिटाइजेशन का भी उपयोग किया जाएगा।