गर्मी से बेहाल MP : इंदौर समेत कई शहरों में दिखे सूरज के तीखे तेवर, जानें कहां, कितने डिग्री पंहुचा पारा

इन दिनों तेजी से बढ़ती हुई गर्मी ने आमजनों का हाल बेहाल कर दिया है, जिसे देखों वह तेज गर्मी के कारण परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताते है उन शहरों के बारे में जहां सूरज अपने तेवर कम करने का नाम ही नहीं ले रहा है और जनता गर्मी से परेशान होती हुई नजर आ रही है। दरअसल, आपने देखा होगा जब भी गर्मी बढ़ती है, तो लू लगने जैसी समस्याएं अधिकतर सामने आती हुई दिखाई देती है।

इसी कड़ी में आपको बता दे कि लू लगने के साथ साथ तेज गर्मी पड़ने वाले इलाकों में लोग गर्मी के कारण तेजी से बीमार होने लगते है। अधिकतर मामले ऐसे में उलटी, दस्त और बुखार के सामने आते है। ऐसे में आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे शहरों के बारें में जहां इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। आप भी यहां जाने से बचे और अपने स्वास्थ का ख्याल रखे।

आपको बता दे कि इस साल गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा गर्म दिन रविवार को रहा जब मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रभाव दिखाई दिया। इतना ही नहीं इंदौर की सड़के जो ट्रैफिक से भरी हुई रहती है, वह सड़के रविवार के दिन भीषण गर्मी के चलते खाली नजर आई।

गर्मी से बेहाल MP : इंदौर समेत कई शहरों में दिखे सूरज के तीखे तेवर, जानें कहां, कितने डिग्री पंहुचा पारा

इन जगहों पर भीषण गर्मी का प्रकोप

आपको बता दे कि एमपी में इन दिनों गर्मी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सतना जिले में पारा 43.2 डिग्री, भोपाल, टीकमगढ़, सीधी, रीवा समेत प्रदेश के अन्य 27 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। साथ ही सिवनी, खरगोन, मंडला, दमोह, नौगांव और उमरिया में 41 डिग्री और उससे अधिक तापमान भी एमपी के इन शहरों में दर्ज किया गया।

इसके अलावा सबसे गर्म तापमान टीकमगढ़ में 42 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, रीवा में 42.2 डिग्री, सीधी में 42.4 डिग्री, खजुराहो में 42.6 डिग्री, मलाजखंड में 42.8 डिग्री। वहीं जबलपुर में 40.9 डिग्री, ग्वालियर में 41.8 डिग्री, भोपाल में 40.3 डिग्री, इंदौर में 38.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।