मध्यप्रदेश: इंदौर-भोपाल में कल से नाईट कर्फ्यू लागू, 10 बजे के बाद बंद रहेंगे 8 शहरों के बाजार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 16, 2021

भोपाल और इंदौर में कल रात से कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। भोपाल में आज सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में हुई कोरोना को लेकर बैठक में ये अहम् फैसला लिया। बताया जा रहा है कि काफी दिन की जद्दोजहद के बाद कोरोना के हालातों को लेकर आज सरकार ने ये अहम् फैसला सुनाया है। वहीं महाराष्ट्र से एमपी आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। उन लोगों को एक हफ्ता आइसोलेटिशन में भी रहना होगा।

जानकारी के अनुसार, भोपाल में सीएम शिवराज की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में ये फैसला लिया गया है। ऐसे में कल यानि 17 मार्च बुधवार रात से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। बता दे, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक होने के कारण वहां से एमपी आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। साथ ही सभी लोगों को एहतियात के तौर पर एक हफ्ता आइसोलेटिशन में भी रहना होगा।

10 बजे के बाद बंद 8 शहरों में बाज़ार –

बता दे, मध्य प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। दरअसल, इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा। इसके आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा।