तेज़ी से रिकवर कर रहा मध्यप्रदेश, अव्वल नंबर पर इंदौर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 1, 2021
indore

भोपाल: मध्यप्रदेश में जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा था, ऐसा लग रहा था मानों ये स्थिति काबू में नहीं आएगी, आए दिन लाशो की संख्या से दिल की धड़कने ठहर जाती थी, संक्रमितों का आकड़ा रोजाना डराने वाला होता था, लेकिन अब उम्मीद की एक नई किरण दिख रही है, जो प्रदेशवासियों के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात साबित हो रही है।

दरअसल प्रदेश में जिस रफ़्तार से कोरोना फ़ैल रहा था अब उसी रफ़्तार से यहां स्वस्थ होने वालो की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है, बता दें कि ख़ुशी की बात तो यह है कि दो दिन से नए मामलों से ज्यादा संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर गए है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में यहां 6 हजार 639 स्वस्थ हुए, जबकि 5379 कोरोना मामले सामने आए है, हां लेकिन अभी भी कोरोना की इस नै लहर का प्रकोप काम नहीं हुआ है, यह एक शुरूआती और मामूली सी कमी है। प्रदेश के इन बड़े शहरों में संक्रमण दर अभी भी कुछ इस तरह से बढ़ रही है।

संक्रमण दर की बात करे तो सबसे ज्यादा ग्वालियर में 28%, फिर भोपाल और जबलपुर में यह 24% है, लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा संक्रमण और देश के सबसे स्वच्छ शहर में संक्रमण की दर सबसे कम है।

इंदौर में स्वस्थ होने वालो की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, हालांकि हर दिन 18 सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे है, लेकिन यह आकड़ा एक स्थिर है जो हफ्ते भर से एक जैसा है, इंदौर में सबसे बड़ी बात यह है कि यहां टेस्टिंग सबसे ज्यादा हो रही है, और यह संक्रमण और मौत की दर काफी काम है अन्य शहरों के मुकाबले 18% संक्रमण दर है।