लंबी बीमारी के बाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 21, 2020
lalji tandon

भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया है। 85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बाबूजी नहीं रहे।

सोमवार देर रात ही लालजी टंडन की हालत फिर बिगड़ गई थी। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसकी जानकारी लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने दी थी। डॉ. राकेश कपूर ने कहा था कि आज उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर है, उन्हें फुल सपोर्ट पर रखा गया था।

गौरतलब है कि लालजी टंडन को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्‍कत के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लालजी टंडन की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी। इस वजह से उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया गया था।