MP के इस मंदिर में भगवान शिव की अनोखी महिमा, हर साल तिल के बराबर बढ़ता है शिवलिंग

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 15, 2023

हरदा। भगवान शिव की महिमा को कौन नहीं जानता इन दिनों महिलाएं रोजाना शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को पूजती हुई दिखाई देती है। लेकिन आज हम आपको मध्यप्रदेश के हरदा जिले की सिराली तहसील मुख्यालय में स्थित एक ऐसे चमत्कारी शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हर साल एक तिल के दाने के बराबर बढ़ता है। यह चमत्कार बाबा भांडेश्वर महादेव के दरबार में देखनें को मिलता है।

करीब 200 साल पुराने शिव मंदिर में चमत्कारिक शिवलिंग है। माना जाता है कि ये शिवलिंग हर साल तिल के आकर में बढ़ता है। यही कारण है कि ईस मंदिर को सभी लोग तिल भांडेश्वर महादेव के नाम से सामने है। शिवलिंग को लेकर बताया जाता है कि जब इसे यहां विराजमान किया गया था तो यह बहुत छोटा लगभग 50 ग्राम का था। लेकिन यह 5 दिनों में 5 किलो का हो गया। सदियों से यह चमत्कारी शिवलिंग इस तरह से ही बढ़ता ही जा रहा है।

वहीं इस चमत्कारी शिवलिंग को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस चमत्कार को उनके पूर्वज भी देखते आए हैं। इस शिवलिंग के चमत्कार के चर्चे पूरे क्षेत्र में है। मकर सक्रांति पर शिवलिंग की है पूजा अर्चना करना काफी लाभकारी माना जाता है। शिवलिंग के आकार बढ़ने को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि शिवलिंग काफी तेजी से बढ़ रहा था। जिसके बाद सभी ने भगवान से प्रार्थना की बताया जाता है कि इस प्रार्थना के बाद शिवलिंग का तेजी से बढ़ना कम हो गया।

Also Read – ‘द केरल स्टोरी’ में लीड रोल निभाने वाली अदा शर्मा का हुआ एक्सीडेंट! एक्ट्रेस ने खुद दिया हेल्थ अपडेट

अब हर मकर सक्रांति पर एक तिल के दाने के बराबर शिवलिंग बढ़ता है। इतना ही नहीं दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान की आराधना करने के लिए यहां पर आते हैं। जलाभिषेक करते हैं और अपनी मुराद को मांगते हैं। भक्तों का यह भी कहना है कि शिवलिंग पर महाशिवरात्रि पर एक डोर बांधी जाती है जो आने वाले साल छोटी पड़ जाती है। इस तरह के चमत्कार ग्रामीण सदियों से देखते आ रहे हैं।