LokSabha Election: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लड़ सकते है अमेठी से चुनाव, वीडियो हो रहा है वायरल

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: April 24, 2024

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने अभी तक अपने गढ़ों अमेठी और रायबरेली के लिए अपने उम्मीदवारों को स्पष्ट नहीं किया है। इसलिए दोनों सीटों पर तरह-तरह की अटकलें सुनने को मिल रही हैं। लेकिन अब एक नए वीडियो ने इन अटकलों को हवा दे दी है। इसमें रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।

हाल ही में ANI ने एक वीडियो जारी किया। वीडियो के साथ एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी है, ‘अमेठी और गौरीगंज में कांग्रेस दफ्तरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। वह अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।’ अब इन पोस्टरों ने नई अटकलों को जन्म दिया है। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो रही है।

हाल ही में रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि सिर्फ अमेठी से ही नहीं बल्कि पूरे देश से उन्हें सक्रिय राजनीति में आने के लिए राजनीतिक आह्वान आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह 1999 से वहां की जनता के बीच चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसलिए वहां के लोगों की मांग होना स्वाभाविक है।

उन्होंने कहा कि अमेठी को लेकर और भी मांग होगी क्योंकि साथ ही पोस्टर भी लगने शुरू हो गए हैं। अन्य जगहों पर भी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्यों ने इस देश के लिए जो किया है, कर रहे हैं और करते रहेंगे उसका इंतजार कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता जानती है कि उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा। देखते हैं कांग्रेस अध्यक्ष किसे देंगे अमेठी का टिकट?