Loksabha Chunav: बीजेपी जल्द कर सकती है कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, पीएम मोदी और अमित शाह का नाम हो सकता है शामिल

Meghraj Chouhan
Published:

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। आज गुरुवार(29 फरवरी) भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की पहली बैठक होनी है। पार्टी की यह बैठक दिल्ली के पार्टी कार्यालय में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा करेंगे। इसके साथ ही इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज की बैठक में बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 120 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। इसके साथ यह भी खबर है कि बीजेपी नेता आज 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन-जिन जगह पर हारी थी। उन पर भी चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि आज बीजेपी जो लिस्ट जारी करेगी उसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हो सकते है।

‘महिलाओं के नामों में हो सकती है बढ़ोत्तरी’

माना जा रहा है कि बीजेपी की इस बार की सूचि में महिलाओं के नामों में बढ़ोत्तरी होगी। देश में लोकसभा सीटों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की सम्भावना है। इस दौरान एक वरिष्ठ और दिग्गज नेता ने बताया कि इस बार महिला प्रत्याशियों की संख्या पिछले बार से 33% ज्यादा होगी। 2019 में 53 महिलाएं भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरी थीं। 33% ज्यादा के हिसाब से 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है।